सबसे छोटा कलाकार
पिछले हफ्ते हमने दुनिया के सबसे लंबे इंसान को देखा था। आज बारी है दुनिया के सबसे छोटे कलाकार के बारे में जानने की। महज ढाई फीट (76 सेंटीमीटर) का यह कलाकार हिंदुस्तानी है और इसका नाम पिछले हफ्ते ही गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड्स में शुमार हुआ है। पढ़िए यह ख़बर..
केरल के अजय कुमार 13 साल के करियर में पचास से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी कुछ फिल्में तो सुपरहिट रही हैं। कद छोटा होने को अजय कभी अभिशाप नहीं मानते। उनका कहना है कि प्रतिभा की बदौलत वे आज सामान्य इंसान से ज्यादा सफल हैं और सामान्य इंसान की तरह की कामकाज कर रहे हैं। उनकी शादी वर्ष 2005 में 5'1" ऊंची गायत्री से हुई थी और इसका प्रसारण स्थानीय टेलीविजन पर भी किया गया था।
अजय केरल में बौने लोगों की एक संस्था भी चलाते हैं और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थ बनाने के प्रयास करते हैं।
अजय कुमार के जीवट को सलाम..
अगले हफ्ते फिर मुलाकात होगी.. आपका सप्ताह शुभ हो..
|
ताऊ साप्ताहिक पत्रिका पर लौटने के लिए यहां क्लिक करें>>>>>>